Join Us On WhatsApp

नालंदा में दिनदहाड़े PMCH में कार्यरत GNM की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

नालंदा में गोतिया के बीच 4 बिगहा जमीन को लेकर चले रहे विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र डोइया गांव की है।

Nalanda mein din dahade PMCH mein karyarat GNM ki goli mar k
जमीन विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा में गोतिया के बीच 4 बिगहा जमीन को लेकर चले रहे विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र डोइया गांव की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। मृतका की पहचान स्व. सुनील प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के तौर पर हुई है। मृतका पटना के PMCH में GNM के पद पर कार्यरत थी। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि, गोतिया में चचेरे भाई से कई सालों से 04 बिगहा जमीन को लेकर विवाद चला रहा था। उसी विवाद को लेकर आरोपी नीलेश कुमार ने शुक्रवार की सुबह कहासुनी हुई थी तो धमकी दिया कि, गोली मार देंगे और आज शनिवार की सुबह मां जब पटना से ड्यूटी कर घर लौटी तो फ़्रेश होने के बाद नाश्ता कर अपने खेत की ओर जा रही थी तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका का पुत्र स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ लाया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इससे पूर्व अपने ही पिता और पत्नी की हत्या का आरोपी रह चुका है। वहीं, बिहारशरीफ डीएसपी- 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, पटना के PMCH में कार्यरत GNM सुशीला देवी की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। जिसके बाद FSL की टीम को बुलाकर मामले की जांच करवाई जा रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp