Join Us On WhatsApp
BISTRO57

12 लाख की चीनी लूट का नालंदा पुलिस ने किया खुलासा..

Nalanda police revealed the robbery of sugar worth 12 lakhs

Nalanda:- चीनी से भरी बोरियों की हुई लूट मामले का खुलासा नालंदा पुलिस ने कर लिया है.एक व्यवसायी का भाई ही इस लूट कांड का मास्टरमाइंड निकला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


 इस संबंध में नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक़ ने खुलासा करते कहा कि 3 बदमाशों को पटना से गिरफ्तार कर लूटी गई 55 बोरी चीनी भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के बिचली खंदक मोहल्ला निवासी व्यवसायी सत्येंद्र कुमार द्वारा दीपनगर थाना में मामला दर्ज कराया था कि व्यवसायी गोपालगंज से 600 बोरी चीनी ट्रक (नं. BR 28 GA 9700) पर लोड करवा मंगवाया था. जिसकी कुल कीमत 12,88,665 रुपए है. ट्रक 24 अप्रैल को गोपालगंज से रवाना हुआ था और 25 अप्रैल को चालक ने पटना के फतुहा पहुंचने की जानकारी दी. इसके कुछ ही देर बाद से चालक का मोबाइल फोन बंद हो गया और अगली सुबह ट्रक बिहारशरीफ के मामू भगीना मोड़ पर लावारिश हालात में मिला जबकि गाड़ी का चालक और चीनी लदी बोरियां ग़ायब थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच के आधार पर ट्रक चालक की संलिप्तता की पुष्टि की. इसके बाद 3 मई की रात से विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसके तहत पटना से 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में खाजेकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट निवासी सत्यप्रकाश राय, आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रदीप कुमार तथा गुलजारबाग, चैलीटॉड निवासी राकेश कुमार के तौर पर हुई है. राकेश कुमार पटना के एक गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है. चालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp