Daesh NewsDarshAd

नालंदा की परबलपुर पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से लूट का किया खुलासा..

News Image

Nalanda :- ज्वेलरी दुकान से लूट का खुलासा नालंदा पुलिस की परबलपुर थाना की पुलिस ने किया है.बताते चलें कि परबलपुर बाज़ार स्थित मां जगदंबा ज्वेलर्स दुकान में 26 फरवरी की शाम दिनदहाड़े हथियार के बल पर हुई लूट से व्यवसायों में दहशत फ़ैल गई थी.विरोध करने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों से फायरिंग भी की थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली की भी कड़ी आलोचना होने लगी थी. 

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर लूटे गए आभूषण और घटना में शामिल अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.हिलसा डीएसपी 2 रंजन कुमार ने बताया कि लूट के गहने दो सोने की चेन, 30 पीस अंगूठी, दो देसी कट्टा-4 ज़िंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक और दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से एक अपराधी को गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही पर दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया फ़िर लूट के आभूषण एवं हथियार ज़ब्त किया गया है. तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एक का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना बताया जा रहा है. ये लोग नालंदा और पटना ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. तीनों से पूछताछ कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image