Bakhtiyarpur:- ख़बर पटना जिला के बख्तियारपुर से है,जहां होटल में एक युवक की अचानक मौत हो गयी है।युवक की हुई अचानक मौत से अफरा तफरी का माहौल क़ायम हो गया।
मिली जानकारी के मुताविक बख्तियारपुर जंक्शन स्टेशन के समीप स्थित होटल में एक युवक ठहरा हुआ था जिसकी अचानक तबियत खराब हो गई. इसकी सूचना मिलते ही होटल मालिक ने युवक को सीएचसी बख्तियारपुर भेजवाया जहां चिकित्सक विवेक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान नालंदा जिला के बिंद थाना अंतर्गत मसिया गाँव निवासी रौशन कुमार के रुप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते हीं थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा दल बल के साथ पहुँच गये और शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु बाढ़ अनुमण्डलीय अस्पताल भेज दिया.घटना की जाँच हेतु एफएसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य इकठ्ठा कर ले गयी है।अब एफ एस एल की जाँच और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से हीं पता चल पायेगा कि युवक की मौत आखिर कैसे हुई।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद