Daesh NewsDarshAd

नाम डीएसपी और काम लूट गिरोह का संचालन, SP ने कर दिया खुलासा..

News Image

Hajipur- नाम डीएसपी कुमार और काम लूट गिरोह में शामिल होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देना. डीएसपी के इस लूट गिरोह का खुलासा वैशाली जिला पुलिस ने किया है, और डीएसपी कुमार समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 इस संबंध में वैशाली के SP हरिकिशोर राय ने बताया 

कि 20 नवंबर को NH-22 से सरिया लदा ट्रक लूटा था। डीएसपी कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह लूट की थी। पुलिस ने डीएसपी कुमार के साथ ही अश्विनी कुमार, बंटी प्रसाद, शहजाद आलम, छोटे यादव और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने लूटी गई सरिया और ट्रक के कटे हुए पार्ट्स, इंजन और चेचिस बरामद कर लिए हैं। बरामद सरिया का वजन लगभग 13.5 टन है। इसका सौदा 5 लाख रुपयों में कर भी लिया गया था।

एसपी हरकिशोर राय के अनुसार 27 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोढ़िया चमन के पास आम के बगीचे में कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर पांच लोग भागने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले।पकड़े गए तीन लोगों के नाम रमेश कुमार, कुंदन कुमार और मनीकांत कुमार उर्फ गणेश हैं। रमेश के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 25 हजार रुपये मिले। कुंदन के पास से भी एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। मनीकांत के पास से एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल मिला. पुलिस ने जमीन से पूछताछ की तो फिर यह ट्रक लूट कांड के बारे में जानकारी ददी और उनकी निशानदेही पर ही डीएसपी कुमार समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image