Desk:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS )के नागपुर स्थित कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उनका स्वागत RSS के सर संघचालक मोहन भागवत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी अगवानी की. प्रधानमंत्री ने नागपुर में स्मृति मंदिर के दर्शन किये. प्रधानमंत्री ने हेडगेवार और गोलवलकर समेत आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान RSS के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इससे पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2012 में आरएसएस कार्यालय का दौरा किया था.
बताते चलें कि आज के दिन काफी खास है. आज से चैती नवरात्रा और हिंदू कैलेंडर की शुरुआत हो रही है. आज के दिन आरएसएस कार्यालय में विशेष आयोजन हर साल किया जाता है.