Katihar : चांदपुर-कुम्हड़वा के पास रीगा नदी पुल के पास गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। डंडखोरा से बंगाल जा रही बारात से लौटते वक्त बारातियों से भरी बस गड्ढे में गिर गई। ड्राइवर नशे में था और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। बस में 65 लोग सवार थे। हादसे में 20 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घायलों को दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर लोगों को पुर्णिया रेफर किया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर और कुछ अन्य लोग हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। कदवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूल्हा-दुल्हन दूसरी गाड़ी में थे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।