Motihari :-बॉल बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमकुम कुमारी का मोतिहारी में जोरदार स्वागत किया गया. राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरे स्थान हासिल करने के बाद मोतिहारी पहुंची, जहां गाजे बाजे के साथ खिलाड़ियों ने कुमकुम कुमारी का जोरदार स्वागत किया.
काफी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने फूल माले के साथ कुमकुम कुमारी का स्वागत किया और राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें कुमकुम कुमारी के साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में सीनियर खिलाड़ी के साथ ही सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमकुम कुमारी ने कहा कि महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर हासिल प्राप्त की है. उनके स्वागत में सम्मान समारोह होना काफी सुखद अनुभूति है..वहीं खिलाड़ी के पिता दीपक कुमार ने कहा कि मेरी बेटी ने बॉल बैंडमिंटन में राट्रीय प्रतियोगिता में सफल हुई है. इससे उनका मन और सम्मान पूरे समाज में बढ़ा है, पर सरकार से किसी तरह का प्रोत्साहन अभी उनकी बेटी को नहीं मिल पा रहा है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट