Daesh NewsDarshAd

8 माह से बिछड़ा नवादा का लड़का प्रयागराज महाकुम्भ में मिला, परिवार के साथ पूरे गांव में खुशी..

News Image

Nawada :- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में लाखों  तीर्थ यात्री रोजाना गंगा स्नान करने के लिए आ रहे हैं. इस बीच कई परिवार वाले आपस में विचार भी जा रहे हैं लेकिन बिहार के नवादा निवासी सुजीत दास के लिए इस महाकुंभ ने बड़ी खुशखबरी लाई है, क्योंकि करीब 8 माह से बिछड़ा हुआ उनका बेटा इस महाकुंभ में मिल गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के अंबेडकर नगर निवासी सुजीत दास का 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार 30 मई 2024 से अपने घरवालों से बिछड़ा हुआ था। सुजीत दास के गांव वाले महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे, तभी गांव वालों ने लड़के को कुम्भ में लगी तस्वीरों के माध्यम पहचान लिया। कई लापता तस्वीर के साथ अमरजीत की भी फोटो लगी हुई थी. उसके बाद गांव वाले अमरजीत कुमार को लेकर नवादा घर पहुंच गए। बिछड़े हुए लड़के के महाकुंभ में मिलने की सूचना के बाद देखने और मिलने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी। गांव और अपने परिवार वालों से मिलकर अमरजीत काफी खुश नजर आया।अमरजीत ने बताया कि अनिल पासवान नामक एक व्यक्ति 30 मई को बहला फुसलाकर गया जंक्शन ले गया और किसी ट्रेन में सवार कर दिया.उसके बाद उसे पुलिस की टीम ने इलाहाबाद स्थित अनाथालय पहुंचा दिया था. इधर अमरजीत के गायब होने से परेशान घर वाले जगह-जगह खोज कर थक गए थे, लेकिन महाकुंभ में गांव वालों के सहयोग से उनका अमरजीत फिर से वापस घर आ गया है.

नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image