Nawada :- छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है जिसके बाद स्कूल के छात्रों वाले विभागों ने जब कर हंगामा किया.
मामला नवादा जिले कादिरगंज थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जुड़ा हुआ है जहां विद्यालय की छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पेट में दर्द उठा था जिसके बाद वह प्रधानाध्यापक के पास छुट्टी मांगने गई थी. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अश्लील बात करते हुए ऐसी शर्त रख दी गई जिसे बच्ची ने मानने से इंकार कर दिया और और आपबीती अपनी सहेलियों को सुनाई जिसके बाद विद्यालय के बच्चे विद्यालय में हंगामा करने लगे धीरे धीरे मामला इतना तूल पकड़ लिया कि अभिभावक भी विद्यालय आ धमके और शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया.
मामले की सूचना मिलने पर कादिरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने कब्जे में ले लिया इस दौरान जैसे ही पुलिस प्रधानाध्यापक को लेकर आ रही थी तभी लोगों ने हमला कर दिया और पुलिस वाहन के शीशे तोड दिए और विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जमकर धुनाई कर दी आरोपी प्रधानाध्यापक शिक्षक की पहचान कृष्णा कुमार चौधरी के रूप में की गई है। बता दे की छात्र छात्राओं का आक्रोश इतना अधिक था कि लोग नवादा जमुई पथ पर उतरकर पथ को जाम कर दिया.
नवादा से संवाददाता हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट