Nawada :- बिहार की नवादा पुलिस ने फिरौती के लिए हुए अपहरण कांड का खुलासा कर लिया है और तत्काल अपह्रत को सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के नगर थाना की पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को कन्हाई नगर से बरामद करते हुए अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी हुलास कुमार ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला के पति का अपहरण कर लिया गया है और अपहरण कर्ता द्वारा पांच लाख की फिरौती की मांग भी की गई है जिसके एवज महिला द्वारा एक लाख 99 हजार 500रुपए दे भी दिए गए हैं शेष राशि नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई है जिसके बाद मामला दर्ज कर ह्यूमेन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान की सहायता से मामले की जांच करते हुए अपहरण कर्ता को कन्हाई नगर से गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार अपहरण कर्ता की पहचान कन्हाई नगर के मुकेश कुमार के रूप में की गई है.
नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट