Daesh NewsDarshAd

नवादा की कौवाकोल पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा..

News Image

Nawada :- चोरी की घटना के खिलाफ नवादा की कौआकोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

 चोरी की कई कांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को कौआकोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीन को विधि निरुद्ध किया है. इस संबंध में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि  कौवाकोल थाना क्षेत्र में लगातार 4 महीने से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसे लेकर नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था जिसके बाद टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के जरिए जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच कौआकोल पुलिस ने एक विधि निरुद्ध बालक से चोरी के संदर्भ में कड़ी पूछताछ की जिसके बाद उसने अपने साथ रहने वाले लोगों के द्वारा चोरी की घटना में शामिल होने वाले लोगों के नाम का खुलासा किया जिसमे एक बालक ने पुलिस को बताया कि चोरी का समान वह अपने नानी घर झारखंड के चतरा जिला के चिरैयाताड़ में पहुंचा दिया है जिसके बाद कौआकोल पुलिस विधि निरुद्ध बालक को अपने साथ लेकर उसके नानीघर पहुंच कर झारखंड पुलिस के सहयोग से बालक के नाना अर्जुन साव के घर से चोरी के सोने जैसा पीतल का धातु जिसका वजन 47 किलो 840 ग्राम एवं 7 हजार नौ सौ बीस रुपए नगद बरामद किए वहीं विधि निरुद्ध बालक के द्वारा चोरी में सहयोग देने वाले कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव निवासी संजीव साव को गिरफ्तार किया जहां पुलिस ने 20 जनवरी 2025 को ही चोरी किया गया एक एमरोन ट्यूबलर बैटरी,माइक्रोटेक इन्वर्टर भी बरामद किया. इसके अलावा तीन बालक को विधि निरुद्ध किया गया है.

 एसडीपीओ ने यह भी बताया कि कौवाकोल थाना में 16 अक्टूबर 2024 को भलुआही के नौरंगी साव के पुत्र दिवाकर प्रसाद द्वारा कौआकोल थाना में 354/24 चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा 17 दिसंबर 2024 को कौआकोल के मोती सिंह के पुत्र सत्येंद्र प्रसाद द्वारा 447/24 एवं 20 जनवरी 2025 को 19/25  चोरी का मामला कौआकोल थाना में दर्ज कराया गया था जिसका सफल उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और कौआकोल थाना क्षेत्र में हो रही सभी चोरी में शामिल होने की भी बात स्वीकार की है उन्होंने बताया कि दो लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि तीन बालक को विधि निरुद्ध किया गया है।गिरफ्तार चोरों के पास से तीन मोबाइल फोन चोरी के कुल 18 हजार 240 रुपए भी बरामद किया है।

 नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image