Daesh NewsDarshAd

कर्पूरी की बात कह कर लालू प्रसाद उड़ा रहे हैं मजाक

News Image

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर के साथ सबसे बड़ा छलावा यदि किसी ने किया तो लालू प्रसाद यादव ने। लालू यादव को आगे बढ़ाने में कर्पूरी ठाकुर की निर्णायक भूमिका थी लेकिन सीएम बनने के बाद लालू जी कर्पूरी ठाकुर के नाम से भी चिढ़ते थे क्योंकि उनको लगता था की कर्पूरी ठाकुर के कद के सामने उनका कद दब न जाए । लालू जी  कर्पूरी ठाकुर के कद से इतने भयभीत रहते थे कि उन्होंने कर्पूरी जी का स्मारक तक नहीं बनाया और स्मारक बनाया भी तो बिहार की राजनीति के विख्यात संत पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद का। लालू यादव के लिए कर्पूरी ठाकुर की तुलना में अपराधी बृज बिहारी प्रसाद ज्यादा बड़े संत व्यक्तित्व थे। चार्टर प्लेन में जन्मदिन माननेवाले, नाबालिग उम्र में ही अरबों की संपदा के मालिक बननेवाले तेजस्वी यादव किस मुंह से कर्पूरी जी जैसे ईमानदार रहनुमा की जयंती मनाते हैं ?

             लालू परिवार की राजसी जीवनशैली कर्पूरी जी की विचारधारा के साथ एक भद्दा मजाक है । अतिपिछड़ों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर्पूरी ठाकुर को निजी बातचीत में कपटी ठाकुर कहना यह सारी बातें इतिहास में दर्ज हो चुकी हैं ।

                       

Darsh-ad

Scan and join

Description of image