Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी के यात्रा से एनडीए को नहीं पड़ेगा कोई फर्क: नवल शर्मा

News Image

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के यात्रा पर जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है की तेजस्वी यादव के यात्रा से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लोकसभा चुनाव से पूर्व भी तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ कई यात्रा किए लेकिन जनता उनकी झांसे में नहीं आई और इस बार के यात्रा से भी एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता है।आगे जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार की आधी आबादी में नीतीश कुमार के क्रेज और आकर्षण को देखते हुए महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव की हताशा स्वाभाविक है । तेजस्वी यह भी जानते हैं कि नीतीश कुमार जी ने 2005 में बिहार चुनाव से ठीक पहले अपनी पहली यात्रा निकाली थी जिसका नाम न्याय यात्रा था और इसी यात्रा ने 2005 में बिहार से लालू का बोरिया बिस्तर बांध दिया था। इस बार की यात्रा कहीं तेजस्वी की आधी अधूरी राजनीतिक संभावनाओं पर पूर्ण विराम न लगा दे ।  बिहार में महिलाओं के लिए लाखों करोड़ की कल्याणकारी योजना और विकास योजना चल रही है। उन योजनाओं की समीक्षा के लिए अगर राज्य के मुख्यमंत्री निकलते हैं, लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं तो क्या राजद से पूछकर निकलेंगे ? यही तो गुड गवर्नेंस की विलक्षणता है जिसको जंगलराज वाले लोग कैसे समझेंगे ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image