राॅंची के एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली संगठन बेकेएस तिवारी के सरगना रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी ग्रुप के सक्रिय सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोठा गांव आया हुआ है। इसके बाद डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर कोठा गांव में छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया।