Daesh NewsDarshAd

गया पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों का राइफल बरामद..

News Image

Gaya -बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित घोर नक्सल प्रभावित चोरदाहा जंगल से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक रायफल बरामद किया।

SSB 29 वी बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता हाथ लगी। सर्चिंग अभियान के दौरान निकले सुरक्षा बलों को झाड़ियों में हथियार मिला। हथियार मिलने के बाद आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया गया। 

बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन बाईस किलोमीटर दूर चोरदाहा जिले के पुलिस मानचित्र में रेड जोन के रूप में चिन्हित है। संबंधित इलाके में कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी।संबंधित इलाके की सीमा पड़ोसी राज्य झारखंड से सटे रहने के कारण दोनों राज्यों के नक्सलियों की आवाजाही भी इलाके में होते रहती है। पूर्व के वर्षों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चोरदाहा जंगल में मुठभेड़ भी हुई थी. इस कारण सुरक्षा बलों की विशेष नजर संबंधित इलाके पर रहती है। जब्त किए गए हथियार को एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए धनगांई पुलिस को सौप दिया है। पुलिस संबंधित मामले को लेकर आवश्यक जांच- पड़ताल कर रही है।

गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image