Nawada :- ख़बर नवादा जिले के सिरदला प्रखंड से है. यहां के प्रखंड कार्यालय में कार्यरत नाजिर अनुज कुमार एवं राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश कुमार की एक साथ मौत हो गए है, जिसके बाद दोनो के परिवार और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों की मौत एक सड़क हादसे में हुई है. परिजनों ने बताया कि सिरदला प्रखंड के नाजिर अनुज कुमार एवं राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश कुमार दोनों एक साथ दोपहिया वाहन से प्रतिदिन नवादा से ड्यूटी करने आते और जाते थे. शनिवार की देर शाम को भी अपनी दोपहिया वाहन से दोनों एक ही वाहन पर सवार हो नवादा के लिए निकले थे तभी पंचगावां पुल के समीप पीछे से अज्ञात ट्रक पीछे से धक्का मार दिया जिससे राजस्व कर्मचारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि प्रखंड नाजीर को लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल नवादा लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया इधर घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली दोनों मृतक के परिजनों के करुण चीत्कार से सदर अस्पताल नवादा का माहौल गमगीन हो गया. मौत की खबर जैसे ही विभिन्न प्रखंडों व अंचल में कार्यरत लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.वहीं घटना की खबर के बाद जिले के कई अधिकारी सदर अस्पताल नवादा पहुंच कर मामले का हाल लिया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट