जेडीयू कार्यालय में NDA की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, NDA गठबंधन के अलग अलग दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान
nda का जिला सम्मेलन कार्यक्रम चल रहा है, कल से तीसरे चरण का किशनगंज से शुरू होगा यात्रा
यात्रा के दौरान लोगों में उत्साह और विश्वास देखा जा रहा है, nda के लिए ये शुभ संकेत है
विपक्ष एक एक सीट के लिए तरसेगा
बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कल से तीसरा चरण किशनगंज और अररिया से शुरू हो रहा है...चौथे चरण में 10 जिला में जाएंगे
28 फरवरी से पहले बचे हुए सभी जिला का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन nda का पूरा हो जाए ये कोशिश है
हमने सोचा नहीं था इतनी बड़ी तादात में लोग हमारे सम्मेलन में आएंगे लेकिन लोगो की काफी भीड़ आ रही है , ठंड में यात्रा शुरू हुई और अब मामला गरमाते जा रहा है ।
दिलीप जायसवाल ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया, कहा हर जगह सीएम मेडिकल कॉलेज खुलवा रहा है
बिहार विकसित बिहार की ओर काफी आगे बढ़ चुका है, विपक्ष को बोलने में कुछ शर्म आना चाहिए
कल मैं कैबिनेट में बैठा जहां 1600 करोड़ ट्रैफिक व्यवस्था एक शहर का ठीक करने के लिए नीतीश कुमार ने दिया
विपक्ष सिर्फ गाल बजा सकता है, इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है
आज कल एक नया मुद्दा चल है ये फ्री देंगे इतना पैसा देंगे, जब तुम्हारा सरकार ही नहीं आएगा तो दोगे क्या
नीतीश कुमार ने महिलाओं को इतना सशक्त किया है
NDA संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन चौथा चरण की घोषणा
15 खगड़िया,बेगूसराय
16 जमुई,शेखपुरा
17 नवादा
18 पूर्णिया , कटिहार
19 भागलपुर ,नवगछिया
20 बांका