भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर नीलकमल के नए गाने रिलीज होते के साथ फैंस के दिल पर छा जाते हैं. इसी क्रम में उनका एक और गाना रिलीज हो गया है जो, चर्चे में छा गया है. उनके इस गाने ने हर जगह धमाल मचा दिया है. बता दें कि, नीलकमल के साथ इस गाने में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. सनी लियोनी और नीलकमल के इस गाने का नाम लड़की दीवानी है जो हाल ही में रिलीज हुआ है.
इधर, इस गाने में सनी के मूव्स देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. लड़की दीवानी में सनी और नीलकमल की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. वहीं, लड़की दीवानी गाने की बात करें तो इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जे कंग ने दिया है. लड़की दीवानी गाना बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना का रीमेक है. इस गाने में सनी लियोनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उनके मूव्स सारे फैंस भी दीवाने हो रहे हैं. गाने में सनी और नीलकमल रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, इस गाने को रिलीज हुए अभी 1 दिन भी नहीं हुआ है और लाखों में इसके व्यूज आ गए हैं. यूट्यूब पर लड़की दीवानी ट्रेंड कर रहा है और इसे 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में सनी लियोनी की बात करें तो, उनका अंदाज एकदम निराला है. इस गाने पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- लाजवाब गाना, नीलकमल भैया की जय. दूसरे ने लिखा- बिहार का बेटा , मेहनत की मिसाल, भोजपुरी किंग नीलकमल सिंह का नाम सबके दिल में बेमिसाल. एक ने लिखा- धीरे-धीरे भोजपुरी का हीरो बॉलीवुड में जा रहा है.