Daesh NewsDarshAd

नीरज चोपड़ा ने की जीवन के नए अध्याय की शुरुआत, शादी के बंधन में बंधे

News Image

भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा से जुड़ी बड़ी खबर है. नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरूआत कर दी है. दूसरी तरफ उनके फैंस कहीं ना कहीं उनके इस कदम से शॉक्ड रह गए हैं. हालांकि, जमकर सोशल मीडिया के जरिये बधाईयां भी दे रहे हैं. दरअसल, गोल्डेन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने शानदार तोहफा दिया है और खबर है कि, उन्होंने ब्याह रचा लिया है. जी हां, नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं और वो अब एक से दो हो गए हैं. उनके जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हो गई है. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है. 

बता दें कि, नीरज ने रविवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी शादी की 3 फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. उन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, 27 साल के नीरज चोपड़ा अपनी दुल्हनिया संग मंडप पर बैठे हुए हैं, जहां सिर्फ परिवार के ही कुछ सदस्य नजर आए. साथ ही एक फोटो उन्होंने अपनी मां के साथ भी पोस्ट की. जैवलिन स्टार नीरज ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया.”

बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. कई अलग-अलग इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता था कि वो कब शादी करेंगे या क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है भी या नहीं, मगर नीरज ने कभी भी इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया. यही नहीं पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भी जब उनके परिवार से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कभी कुछ नहीं बताया लेकिन अब नीरज और उनके परिवार ने चुपचाप बिना किसी हलचल के शादी की खबर देकर सबको चौंका दिया है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image