Daesh NewsDarshAd

जेडीयू ने तेजस्वी पर लगाया शराब कंपनियों से चंदा लेने का आरोप

News Image

शनिवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधानपार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा एवं हिमराज राम ने प्रेसवार्ता को संबोधित कर राजद पर जमकर हमला बोला।प्रवक्ताओं ने कहा कि बिहार को बदनाम करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व शराब बनाने वाली कम्पनियों से इलेक्ट्राॅल बाॅन्ड के रूप में 46.64 करोड़ रुपये लेने का महापाप किया है। शराबबंदी के विषय में उनका अंनर्गल प्रलाप महज संयोग नहीं बल्कि एक राजनीतिक प्रयोग है।आगे उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से होने वाली मौत पर राजनीतिक टीका-टिप्पणी करने से पहले नेता प्रतिपक्ष को एनसीआरबी का डाटा जरूर देख लेना चाहिए। राबड़ी देवी शासनकाल (1999-2005) में जहरीली शराब से होने वाली मौत की आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में बिहार का स्थान छठा था। वहीं, नीतीश सरकार में जब शराबबंदी लागू नहीं थी तो बिहार आठवें स्थान पर था लेकिन शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार तेरहवें स्थान पर आ गया।उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 से 2005 तक राजद के शासनकाल में जहरीली शराब से कुल 456 लोगों की मौत हुई थी। इस नरसंहार की जिम्मेदारी लालू प्रसाद यादव लेंगे, राबड़ी देवी लेंगी या उनके राजनीतिक वारिस तेजस्वी यादव लेंगे? यह राजद को स्पष्ट करना चाहिय।प्रवक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में 542 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई और वहाँ की मौजूदा सरकार में राजद भी शामिल है लेकिन इस विषय पर उनकी जुबान खामोश क्यों है? आगे उन्होंने कहा कि अधुरा ज्ञान देना तेजस्वी यादव का राजनीतिक चरित्र रहा है। पढ़ाई से लेकर क्रिकेट तक का उनका सफर अधूरा ही रहा है। एनएफएचएस की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2004 - 05 में बिहार में शराब दुकानों की संख्या 3 हजार थी जबकि शराब से राजस्व की प्राप्ति 295 करोड़ होती थी। वहीं, 2014 - 15 में शराब दुकानों की संख्या 6 हजार हो गई, परंतु राजस्व की प्राप्ति 4 हजार करोड़ रुपये की हुई। साथ ही उन्होंने राजद की तत्कालीन सरकार पर भी राजस्व की हेराफेरी का आरोप लगाया।

    

Darsh-ad

Scan and join

Description of image