Desk - बड़ी खबर बिहार के खगड़िया जिला से है जहां एक बार फिर से लापरवाही की वजह से दो रेल कर्मी की मौत हो गई है, यह मौत काम करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बरौनी-कटिहार रेलखंड के महेशखूंट स्टेशन के खटहा रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर तीन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लोहित एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर आ गई जिसकी वजह से तीनों मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए और दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर है, जिसे खगड़िया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतकों की पहचान झंझरा निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद GRP और RPF की टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.गई.