Join Us On WhatsApp

DM के निरीक्षण में अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही, वेतन रोकने का निर्देश

Negligence of officers and employees during DM's inspection,

Gaya Ji : बिहार के गया जी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, जिलाधिकारी के निरीक्षण में नगर प्रखंड कार्यालय से अंचलाधिकारी नगर के साथ-साथ सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल के प्रधान लिपिक अनुपस्थित मिले । जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान को बंद करने का आदेश दे दिया है । 


जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा आज सुबह 10.30 बजे प्रखंड कार्यालय सदर का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम अंचल कार्यालय के निरीक्षण में अंचलाधिकारी नगर के साथ-साथ सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल के प्रधान लिपिक रीता कुमारी, उच्च लिपिक श्याम दास, उच्च लिपिक अशोक कुमार सिंह, निम्न लिपिक शिव शंकर दास, निम्न लिपिक मंजीत कुमार, उर्दू अनुवादक मो० रामदास अहमद, रानू गुप्ता अमीन, सौरव कुमार अमीन, स्वेता कुमारी अमीन, नवीन कुमार संविदा अमीन, प्रणव अली अमीन सहित 2 कार्यालय परिचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर जाकर औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित लोगों से जानकारी लिया कि क्या काम के लिए आप यहां आए हैं, आवेदन जमा करने के लिए एप्लीकेशन कहां से प्राप्त किए हैं इत्यादि की जानकारी लिया।


साथ , जिलाधिकारी ने कार्यरत कर्मियों से आवश्यक जानकारी को बाहर चिपकाने का निर्देश दिया है ताकि जरूरी जानकारी लोगों को मिल सके । इसके पश्चात पिछले एक सप्ताह में आरटीपीएस पर कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें कितने का निपटारा हुआ है, इसकी भी जानकारी लिया गया । डीएम ने पैदल घूम घूम कर सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में सीडीपीओ सदर अनुपस्थित पाए गए । प्रखंड कृषि कार्यालय पहुचे जहां कृषि पदाधिकारी अनुपस्थित थे, सांख्यकी कार्यालय पहुचने पर वो भी अनुपस्थित मिले, इस प्रकार सभी कार्यालयों के बारी बारी निरीक्षण किया गया । 


इसके पश्चात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी स्तावक्षि, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रंजीत सवर्था, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी छोटे लाल चौधरी, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा जय प्रकाश कुमार, मनरेगा के कनिय अभियंता, प्रखंड के कनीय अभियंता अनुपस्थित पाए गए । प्रखंड कार्यालय में अपने काम को करवाने आये कुछ आवेदकों को देख डीएम ने बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना है । ज्यादातर मामला था कि राजस्व कर्मचारी अपने हल्का में या अंचल कार्यालय में नही मिलते हैं और न ही कॉल रिसीव करते हैं । डीएम ने अंचलाधिकारी नगर को सख्त निर्देश दिया है कि राजस्व कर्मचारी अपने रोस्टर के अनुसार हल्का एवं अंचल कार्यालय में बैठे साथ ही रोस्टर को कार्यालय नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित करवाये। डीएम ने ज़िला/ अनुमंडल/प्रखंड/ पंचायत के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कहा कि अपने कार्यालय में निर्धारित समय मे हर हाल में उपस्थित हो जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजनों की समस्याओं को समाधान किया जा सके। समय पर कार्यालय नही आने से जनता का  काम नही हो पाता है, जो किसी भी हाल में बर्दास्त नही होगा। इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर उपस्थित रहे ।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp