Daesh NewsDarshAd

होली की खुशी में दलान पर बैठकर पुआ खा रहे थे बुजुर्ग, तभी पड़ोसी ने मार दी गोली..

News Image

Nalanda :- होली के अवसर पर अपने घर पर हुआ पकवान खा रहे एक बुजुर्ग की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद होली की खुशी परिवार के लिए मातम में बदल गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुटी है और आरोपी को गिरफ्तार कर ली है.
यह सनसनीखेज वारदात नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव की. मृतक की पहचान 58 वर्षीय दयानंद प्रसाद के रूप में हुई है.मृतक दयानंद प्रसाद के परिजनों ने बताया कि वे अपने दालान के पास बैठकर पुआ-पकवान खा रहे थे, तभी उनके पड़ोसी देवशरण प्रसाद वहां पहुंचे. उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. उसके बाद मामला ज्यादा बिगड़ गया. अचानक देवशरण प्रसाद ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी.गोली लगने से दयानंद प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इस घटना के बाद होली की खुशी परिवार के साथी आसपास के इलाकों में मातम में बदल गई. सूचना मिलने पर एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा दलबल के साथ  मौके पर पहुंचे, और परिजनों की शिकायत पर आरोपी देवशरण को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. थानेदार के अनुसार आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image