Join Us On WhatsApp

नेपाल ले जाकर बेचने की थी साजिश, मोतिहारी का डॉक्टर नाबालिग बच्ची संग रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया...

मोतिहारी में मानव तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा गया है। एसएसबी की 47वीं वाहिनी और मानव तस्करी रोधी इकाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक 12 वर्षीय बच्ची को नेपाल ले जाते समय मानव तस्कर मोहम्मद सगीर अली को गिरफ्तार किया है।

Nepal le jakar bechne ki thi saajish, Motihari ka doctor nab
नेपाल ले जाकर बेचने की थी साजिश!- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतिहारी में मानव तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा गया है। एसएसबी की 47वीं वाहिनी और मानव तस्करी रोधी इकाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक 12 वर्षीय बच्ची को नेपाल ले जाते समय मानव तस्कर मोहम्मद सगीर अली को गिरफ्तार किया है। सगीर अली पेशे से डॉक्टर है और पूर्वी चंपारण के जटवा गांव का रहने वाला है।बताया जाता है कि बच्ची मोतिहारी में एक महिला के घर में नौकरानी का काम करती थी। तस्कर सगीर अली और उस महिला ने बच्ची को बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाने की कोशिश की,लेकिन एसएसबी की टीम ने समय रहते कार्रवाई कर बच्ची को बचाया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। सगीर अली शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसके बेटे के नाम पर मोतिहारी में मेडिकल दुकान और भाई के नाम पर हॉस्पिटल है, जहां वह प्रैक्टिस करता था।वही एफआईआर संख्या 97/25 तहत तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रेस्क्यू अभियान में एसएसबी के निरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक खेम राज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही नीतू और सोनाली, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल संस्था के सदस्य शामिल थे।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp