Bettiah : बेतिया सीमा स्तम्भ संख्या- 435 के पास भारत में गश्ति के दौरान SSB के सहायक उप निरीक्षक, सामान्य-कुला रंजन डेका अपनी टीम के साथ गश्ति कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति नेपाल से भारत प्रवेश करते हुए दिखाई दिया। वहीं नजदीक आते ही SSB की टीम को देखकर भागने लगा, तभी SSB के जवानों ने घेरकर व्यक्ति को पकड़ लिया। व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास से दो पैकेट चरस बरामद किया गया। जिसका वजन 1.05 Kg है। जिसका अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20 लाख बताया गया। वहीं पकड़े गए अभियुक्त की पहचान टहल पासवान, पिता छाटू हजारा, ग्राम- वार्ड न. 03 पोस्ट- साउथ तेलुआ थाना- सहोदरा, जिला-पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है। बता दें कि, पकड़े गए चरस को नेपाल से भारत में बेचने के लिए लाया जा रहा था।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट