नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भामा साह की जयंती पर राजद कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा
भामा साहब की जयंती हम लोग मना रहे हैं
वैश्य समाज के पूर्व विधायक विधायक एमएलसी तमाम लोग आए हुए हैं
भामा साहब दानवीर रहे
हमने वैश्य समाज से वादा किया था आप एक कदम आगे चलेंगे तो हम चार कदम चलेंगे हम लोगों ने 15 लोगों को टिकट दिया
बिहार में लगातार दिन दहाड़े हत्या हो रही है
दुकानों की लूट हो रही है रेप हो रहा है
लगातार एक बार नहीं सोने के शोरूम में कई बार चोरी हुआ
जहां कहीं भी व्यवसायियों की हत्या होती है हमारे विधायक रणविजय साहू पहुंचते हैं और हमारी बात करते हैं
जो सहयोग होता है हम लोग सहयोग करते हैं
जो अधिकारी हैं पुलिस डिपार्टमेंट में उनसे बात करके कार्रवाई करने का काम करते
11 साल से nda की सरकार है केंद्र में 20 साल से राज्य में सरकार है
लोगों को आकलन करने की जरूरत है आप लोगों के लिए सरकार ने क्या किया
हमारा एक ही संकल्प है आइये नया बिहार बनाएं
हर जात के लोगों को नौकरी मिली हमारे उपमुख्यमंत्री रहते हुए और कोई पेपर लीक नहीं हुआ
काम हम लोगों ने किया है चाचा जी पलट गए
17 महीने में ही हम लोगों को काम करने का मौका मिला कभी भी 5 साल तेजस्वी को काम करने का मौका नहीं मिला
आप लोगों से यही कहना चाहते हैं एक मौका तेजस्वी को दीजिए मिलकर बिहार को आगे बढ़ने का काम करेंगे
नीतीश कुमार और बिहार चलाने की स्थिति में नही है
लोगों का जो मांग होगा हम लोग पूरा करने का काम करें
विधि व्यवस्था लॉ इन ऑर्डर से तेजस्वी कभी भी कंप्रोमाइज करने वाला नहीं है
छोटे व्यपारी परेशान है आम लोग परेशान हैं समय आया है कि एक मौका जरूर दीजिए