Daesh NewsDarshAd

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

News Image

 बिहार में चुनाव कब होगा ये बीजेपी के हाथ में है... बीजेपी जब इशारा करेंगी चुनाव आयोग तिथि घोषित करेंगी.

चुनाव का माहौल है. हमने दिल्ली चुनाव के बाद ही कहा था की अब सभी लोग बिहार आएंगे. कुछ दिन पहले अमित शाह बिहार आये थे. अमित शाह जी आये वे देश के गृह मंत्री है. दुःख होता है की गृह मंत्री के पास एक तो आंकड़े सही नहीं होते है और सिर्फ झूठ और जुमला बोलते है. अमित शाह जी आपकी तैयारी ठीक नहीं थे आपके आंकड़े सही नहीं थे. कम से कम आंकड़े तो सही बोलते. आये तो बताते की बीस साल में अपराध के आंकड़े क्या है. विगत बीस वर्षो में 65हजार हत्या की घटना, 25 हजार बलात्कार पुलिस कर्मियों पर हमले इन बीस वर्षो में सबसे ज्यादा हुई हैँ. इनके प्रधानमंत्री आये थे तो 40 घोटालो का जिक्र किया था. 

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी ध्यान देने की जरुरत है.. बालिका गृह कांड, अन्य अपराध की घटनाओ पर कोर्ट ने क्या टिप्पणी की थी यह भी बताने की जरुरत है. अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बिहार में इनपर अत्याचार हुआ. जब हमने 65 प्रतिशत आरक्षण हुआ तो उसे संविधान के नौवी अनुसूची में क्यों नहीं शामिल किया गया. 

यूपीए की सरकार बनी तो एक लाख 94हजार करोड़ रुवाय लालू जी ने बिहार को देने का काम किया. 

अमित शाह जी लालू जी को छोड़िये आप तेजशवी को ही बुला लीजिये. तेजशवी आंकड़ों के साथ आपके सभी जवाबो को देने को तैयार है. 

बाढ़ नियंत्रण के लिए सरकार काम करेंगी.. बीस साल से आप क्या कर रहे थे.

11 साल के मोदी जी के राज में गुजरात को क्या मिला और बिहार को क्या मिला यह सीधा सवाल है..

बीस वर्षो में पलायन रोकने के लिए क्या किया.

पिछले 20 वर्षो में कितने चीनी मिलो को चालू किया ये भी बता दीजिये.....जो 20 साल में नहीं किया उनसे आगे क्या उम्मीद की जा सकती है.

नीति आयोग के विकास के सूचकांक है उसमे बिहार सबसे ज्यादा फिसड्डी है. यदि नीतीश जी विकास पुरुष है तो बता दीजये की किस क्षेत्र में बिहार नंबर वन है.

लालू जी से सवाल पूछने वाले को मै सिर्फ सत्रह महीने के कार्यकाल में रिकॉर्ड काम किया. नौकरी स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक सभी क्षेत्र में काम किया. 700 डाक्टरो को जो लम्बे समय से गायब थे उनको कैबिनेट से सस्पेंड कराया. बिहार में टुरीज्म पालिसी बनाई.

इनलोगो का सिर्फ चुनाव तक ही बिहार से सम्बन्ध रहता है.

 बिहार कैबिनेट में 50 फीसदी परिवार वाद वाले लोग है.

अगर कोई छेडेगा तो छोडेंगे भी नहीं....अमित शाह जी जहाँ बुलाइये आ जायेंगे बहस करने को तैयार है...

 वक्फ बिल. का हमलोगो ने शुरुआत से ही विरोध किया है. यह संवैधानिक बिल है. ये लोग देश को बाटने का काम. कर रहे है. आज मुस्लमान है तो कल ईसाई फिर सीख होगा. हम यह बिल पास नहीं होने देंगे 

नीतीश जी की तबियत देखकर चिंता होती है.

: तेजशवी यादव का बड़ा बयान ललन सिंह तो बीजेपी में है. जहाँ जहाँ अमित शाह कहेँगे वहां जाएंगे बोलेंगे...

 तेजशवी का बड़ा बयान.. चारा घोटाले की सम्पति को जब्त करने की बात करते है लेकिन सबसे पहले सृजन के घोटाले बाजो से 300 करोड़ की वसूली तो करें.... यह तो ट्रेजरी से गायब हुआ पैसा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image