Daesh NewsDarshAd

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

News Image

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान 

तेजस्वी यादव ने कहा यह बीजेपी के अंदर का मामला 

बीजेपी में एक गुट नहीं बल्कि चार गुट है 

जमीनी स्तर पर तालमेल है ही नहीं 

बीजेपी का बस डील होता है सरकार में बने रहने का 

साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे 

प्रति व्यक्ति आय में और किसानों के मामले में बिहार सबसे पीछे है 

बेरोजगारी पलायन गरीबी सबके मामले में बिहार पीछे है 

जनता ने एनडीए की सरकार को बहुत मौका दिया है 

जब गाड़ी पुराना हो जाता है तो गाड़ी प्रदूषित हो जाता है धुआं छोड़ता है 

जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है 

बजट में भी हर बार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया 

आज मेरे भी कार्यक्रम का आखिरी चरण है 

2020 में हम लोग जीत चुके थे 

ही फेर किया गया फिर भी अंतर बहुत कम था 

बिहार की जनता स्थिर और नया सरकार चाहती है 

बिहार की जनता किसी को धोना नहीं चाहती 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था नीतीश के अंदर कुछ दैविक शक्ति है 

नीतीश कुमार में दैविक शक्ति के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव 

पहले क्या दिखता था जब बीजेपी को लात मारते थे तब

Darsh-ad

Scan and join

Description of image