Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Neta virodhi dal tejasvi yadv ka bda byan



 नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव का अब तक का मुख्यमंत्री पर सबसे बड़ा आरोप.


 तेजस्वी यादव ने अपने चाचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब तक का सबसे गंभीर आरोप लगा दिया है कि हमारे सरकार में रहते हैं स्वास्थ्य मंत्री रहते डेढ़ लाख स्वास्थ्य विभाग में जो नौकरी थी उसका फाइल अपने कैबिनेट में आने से रुकवा दिया और अब मैं तो आपसे अनुरोध किया था कैबिनेट में  आने दीजिए आपने कहा मैं बाद में देखेगा अब तेजस्वी यादव सरकार में नहीं है मैं हाथ जोकर विनती करता हूं कि इसको आप पास करवाइए और अगर नौकरी देने में समझ में नहीं आ रहा है तो तेजस्वी बैठा हुआ है तेजस्वी से पूछिए कि कहां-कहां नौकरी मिलेगी



 उन्होंने कहा कि कौन कहता था कि बिहार में नौकरी मिलेगा यही नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में नौकरी कहां से देंगे पैसा कहां से लाएगा तेजस्वी पूछो लेकिन हमने सरकार में जब हम आए तो हमने यह करवाया यह बात सही है कि नीतीश कुमार सीएम है नाम उन्हीं का होगा करवाया किसने यह सब जानता है हमारा जो प्रयोजन था नौकरी देने का वह हमने पूरा किया 


 तेजस्वी यादव पटना से रामगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं उन्होंने कहा कि चारों स्थान पर हम लोग चुनाव जीत रहे हैं सरकार से बिल्कुल जनता ऊब  चुकी है और चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और हम लोग चारों स्थान पर चुनाव जीतेंगे


 उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए हमने 110 हत्या का डाटा आज पोस्ट किया है बिहार में हालत क्या है अपराधियों का पावर है अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार सब कुछ देख रही  है 


 भाजपा नेता के इस बयान पर की बटों गे तो काटोगे  तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों का काम है नफरत फैलाना सिर्फ और सिर्फ समाज में नफरत फैलाएंगे शिक्षा पर बात नहीं करेंगे स्वास्थ्य पर बात नहीं करेंगे नौकरी पर बात नहीं करेंगे लेकिन अब इन लोगों की पूरी चौकड़ी जनता समझ चुकी है इन लोगों को सबक सिखाएगी




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp