Join Us On WhatsApp

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर बड़ा बयान

Neta virodhi dal tejasvi yadv ka cm nitish pr bda byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने का पूरी तरह समर्थन कर दिया और कहा है कि भारत रत्न मिलना चाहिए



 नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने जमकर राज्य सरकार पर भड़ास निकाली है उन्होंने कहा है कि इस राज्य में मुख्यमंत्री है भी  या नहीं है यह पता नहीं है कौन मुख्यमंत्री है यह भी पता नहीं है यह चार लोग पूरा सरकार चला रहे हैं दो यहां है दो वहां है यह उनके चेले बचे हैं और यह लोग सरकार चला रहे हैं इनको समझाना चाहिए ताकि हो क्या रहा है इस राज्य में छात्र रो रहा है उसे देखने वाला क्यों नहीं है और मुख्यमंत्री उसे पर कुछ नहीं बोलते हैं ना सदन में बोलते नहीं हैं ना सदन के बाहर बोलते हैं हमारे पत्र का जवाब तक नहीं देते हैं यह लोकतंत्र है उनको समझना चाहिए कि एक नेता विरोधी दल के पत्र का जवाब देना होगा


 तेजस्वी यादव जमकर भरक गए उन्होंने कहा कि यहां गांधी जी का अपमान हो रहा है सीता मैया का अपमान हो रहा है महिला का अपमान हो रहा है लेकिन कोई कुछ करने वाला नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को आप समझिए कि आखिर मुख्यमंत्री है भी नहीं है सरकार है भी या नहीं है इस पर पहले डिस्कशन होना चाहिए



 मनमोहन सिंह के निधन पर कहा कि बहुत दुख की बात है बिहार और के साथ-साथ भारत को उन्होंने क्या दिया यह सब जानते हैं इन दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं और हम लोगों ने के परिवार से मिलने जाएंगे

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp