Daesh NewsDarshAd

पटना पहुंचते ही अपने मित्र के घर पहुंचे नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दोस्त ने बताया कृष्ण-सुदामा की मित्रता

News Image

Danapur - आरिफ मोहम्मद खान बिहार के नए राज्यपाल के रूप में नए साल में शपथ लेंगे, इससे पहले ही हुए  वह पटना पहुंचे हैं और अपने पुराने इष्ट मित्रों से मुलाकात कर रहे हैं.

 पटना पहुंचने के बाद जहां बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया, वहीं पटना पहुंचने के बाद आरिफ मोहम्मद खान सबसे पहले अपने एक पुराने मित्र के यहां पहुंचे, जिनके साथ यूनिवर्सिटी में साथ-साथ पढ़ाई की थी, दोनों मित्रों ने अपने पुराने यादों को ताज किया.

बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फुलवारी शरीफ में अपने बचपन के मित्र नियाज अहमद के घर पहुंचे,इस मुलाकात में दोनों ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं और भावुक बातचीत की।

पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने बिहारवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर पत्रकारों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और उनकी राय को शामिल कर एक ठोस योजना बनाएंगे।

वहीं नए राज्यपाल के पुराने मित्र नियाज अहमद ने  कहा कि उनकी और राज्यपाल की दोस्ती कृष्ण और सुदामा जैसी है। उन्होंने बताया कि जब राज्यपाल ने आने की बात कही, तो उन्होंने मना किया, और खुद आकर उनसे मुलाकात की बात कही पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने खुद मिलने की जिद की और उनके घर पहुंचे। यह घटना एक सच्ची मित्रता और सादगी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

यह मुलाकात न केवल भावनात्मक रूप से खास थी, बल्कि यह यह भी दिखाती है कि बड़े पदों पर पहुंचने के बावजूद सच्चे रिश्तों और दोस्ती का महत्व कभी कम नहीं होता। कौन है उम्मीद है कि उनके दोस्त आरिफ मोहम्मद खान राज्यपाल के रूप में बिहार की बेहतरी के लिए जरूरी प्रयास करेंगे.

 L

Darsh-ad

Scan and join

Description of image