Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की हुई जीत, खिलाड़ियों ने खेली दमदार पारी

New Zealand won the test series against India, players playe

न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. 

यशस्वी जायसवाल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. 359 रनों के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी. जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (77) के अलावा रविंद्र जडेजा ही कीवी गेंदबाजों के सामने सहजता से खेल सके. वहीं अनुभवी रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (17) लगातार दूसरी पारी में प्रभाव नहीं छोड़ सके. 

इधर, शुभमन गिल ने 23 रन बनाए. ऋषभ पंत दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुये वहीं पहली टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले सरफराज खान पुणे की पिच पर दूसरी पारी में भी नहीं चले और नौ रन के निजी स्कोर पर सेंटनर का शिकार बने. उन्होने पहली पारी में 11 रन का योगदान दिया था. वॉशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह 3 दिनों तक चले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने फिर घुटने टेक दिए. इस तरह यह 1955-56 (पहली बार दोनों टीमों के बीच सीरीज खेली गई थी) के बाद पहला मौका है जब न्यूजीलैंड टीम भारत को भारत में हराने में कामयाब रही.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp