Breaking:- आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आज फाइनल मैच दुबई में हो रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और बल्लेबाजी करने का फैसला किया है वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी की जाएगी.
भारतीय टीम और उनके प्रशंसकों को सेमीफाइनल की तरह ही जीत मिलने की उम्मीद है क्योंकि सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी. भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 50 ओवर से पहले ही आउट कर दिया था और भारत की टीम ने चार विकेट से सेमीफाइनल जीत लिया था. आज भी भारतीय प्रशंसको को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में आउट कर भारतीय टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब होगी.
बताते चलें कि लीग मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा चुकी है, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों का जोश हाई है.