Daesh NewsDarshAd

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए आई नई जर्सी, जय शाह ने किया अनावरण

News Image

22 दिसंबर से भारत-वेस्टइंडीज द्विपक्षीय सीरीज की शुरूआत होने वाली है. लेकिन, इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए नई जर्सी आ गई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने हाल ही में मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में नई टीम इंडिया की वनडे जर्सी का अनावरण किया. भारत-वेस्टइंडीज द्विपक्षीय सीरीज में प्लेयर्स पहली बार इस जर्सी को पहनेंगे. इसके बाद पुरुष क्रिकेट टीम भी 2025 की शुरुआत में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यही जर्सी पहनेगी.

नए जर्सी के डिजाइन की बात करें तो, जर्सी में कंधों पर पूरा भारतीय फ्लैग दिख रहा है. जर्सी की थीम इस बार भी पूरी तरह से नीले रंग पर है, जिसमें आकॉनिक एडिडास की तीन धारियां सफेद रंग में कंधों पर दिख रही हैं. जर्सी में लंबे मैचों के दौरान आराम के लिए टेरी लूप पैटर्न के साथ जकक्वार्ड बेस फैब्रिक है. Climacool+ टैक्नोलॉजी पसीने को जल्ज से जल्द सोखने को सुनिश्चित करती है. इसके अलावा एक उल्लेखनीय विशेषता यह है कि जर्सी 100% रिसाइकल मैटिरियल्स से बनी है, जो एडिडास की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

वहीं अगर जर्सी की कीमत की बात की जाए तो, नई टीम इंडिया की वनडे जर्सी प्रशंसकों के लिए 2 प्राइस पर एवेलेबल है. 5999 रुपये में फैंस मैच जर्सी खरीद सकते हैं जबकि फैन जर्सी का प्राइम 999 रुपये है. फैंस यह जर्सी एडिडास के स्टोर या एडिडास वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. 2023 में एडिडास को अपना किट प्रायोजक बनाने के बाद से, भारत ने अपनी जर्सी को लगातार अपडेट करने की कोशिश की है. पिछले साल पुरुषों के वनडे विश्व कप और इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास स्पेशल जर्सी थी. मुंबई में भारत की टी20 विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए पुरुष टीम ने बस परेड के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई किट भी पहनी थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image