Desk:- मई माह में युवाओं के लिए नौकरी पाने के कई अवसर हैं और अभी केंद्र सरकार और बिहार सरकार के कई विभागों के लिए आवेदन लिया जा रहा है और अभ्यर्थी समय से आवेदन कर अपने लिए नौकरी का प्रयास कर सकते हैं.
केंद्र सरकार के रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा अवसर है.रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। 18 से 30 वर्ष के अभ्यर्थी 13 में तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की वेबसाइट https://rrbapply.com/rrbapply-gov-in/पर जा सकते हैं।
वही बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली चल रही है.बिहार में स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर आवेदन लिया जा रहा है. इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. स्टाफ नर्स के पद के लिए योग्य अभ्यर्थी 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों के लिए भी आवेदन लिया जा रहा है. कोई भी अभ्यर्थी 5 में से 26 में के बीच आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बिहार हेल्थ सोसायटी के आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.