Patna - दानापुर के बिहार रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित हो रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली अभ्यर्थियों की ज्यादा संख्या आने की वजह से आज से शुरू नहीं हो पाई. इस वजह से आज सुबह दानापुर में अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया था जिसके बाद उन्हें समझा बूझकर स्थानीय पुलिस ने उन्हें घर भेज दिया था और नए तारीख पर बुलाने की बात कही थी.
अब इस भर्ती को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 16 और 17 नवंबर को आयोजित होने वाली भर्ती अब 28 नवंबर से शुरू होगी और हर एक जिले के लिए अलग-अलग दिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
इस संबंध में एक सूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि भर्ती रैली को कैंसिल नहीं किया गया है, बल्कि केवल तारीखों में विस्तार करते हुए जिलावार रिशेड्यूल किया गया है.बिहार राज्य के अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित किये गए नए शेड्यूल के अनुसार भर्ती रैली में सम्मिलित हों.