सुपौल: सुपौल सदर अस्पताल में बुधवार को अचानक अफरातफरी का माहौल उस वक्त हो गया जब एक नवजात के लापता हो जाने की बात सामने आई। नवजात के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीँ अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी के बाद अस्पताल प्रबंधन समेत स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 7 दिसम्बर को निर्मली अस्पताल से रेफर हो कर एक महिला सदर अस्पताल आई थी जहाँ उसका प्रसव हुआ। वह महिला अपने बच्चे के साथ अस्पताल में ही भर्ती थी। मामले की छानबीन करते हुए जब सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया तो देखा गया कि बच्चे की नानी उसे लेकर बाहर जा रही है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दूध पिलाने के लिए नवजात को लेकर बाहर गई थी और कुछ ही देर में वापस मां के पास पहुंचा दिया था। इस बात की पुष्टि प्रसूता भी कर रही है लेकिन सीसीटीवी फूटेज में नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें - बाढ़ पहुंचे आईजी ने लिया लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था का जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश...
घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबन्धन मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ नवजात के लापता होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - लंबे समय से फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल...