Daesh NewsDarshAd

खगड़िया के महेशखुट में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की हत्या..

News Image

Khagaria - बड़ी खबर खगड़िया से है जहां नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी गई.
हत्या की यह घटना जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार राजधाम निवासी वरुण सिंह महेशखूंट पंचायत पैक्स अध्यक्ष थे. गुरुवार की देर शाम मध्य विद्यालय समसपुर के समीप वरुण सिंह के धारदार हथियार से रेप कर हत्या कर दी गई. पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह का शव सड़क किनारे देख राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी.

 महेशपुर थाना की पुलिस के साथ ही गोगरी डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने तलवार से सर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक पैक्स अध्यक्ष की बाइक में किसी अज्ञात व्यक्ति का एक जूता भी फंसा हुआ है. मृतक वरुण सिंह के सर और गर्दन में तलवार और चाकू जैसे कई गहरे निशान मिले हैं. बहरहाल महेशखूंट पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
बता दें की बीते एक माह पहले पैक्स का चुनाव हुआ था. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि कही राजनीतिक कारण से तो पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या तो नहीं हुई है.

 इस घटना को लेकर जिले के एसपी राकेश कुमार ने कहा बताया कि थानेदार के साथ ही एसडीपीओ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम का सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image