Daesh NewsDarshAd

नालंदा में नवविवाहिता की मौत, मोबाइल पर पति-पत्नी में हुई थी नोकझोंक..

News Image

Nalanda :- विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला नालंदा जिला में सामने आया है. विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है वही मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि फोन पर पति से नोक झोंक हुई थी जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली है.
यह घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. मृतका की पहचान प्रेम रंजन पासवान की पत्नी चमेली देवी के तौर पर किया गया है.
इस संबंध में मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि 8 माह पूर्व बहन की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. दहेज के तौर पर 4 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के गहने एवं अन्य सामग्री दी गई थी. उसके कुछ ही महीने बाद पति और घर के अन्य सदस्य एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. जब मृतका ने इसका विरोध की तो उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा वह दो माह की गर्भवती भी थी. उसे इलाज के बहाने हिलसा अस्पताल में छोड़कर घर के लोग भाग गये . जब गांव के पड़ोसियों से इसकी जानकारी मिली तो वे भागकर अस्पताल पहुंचे तो वहां मृतका के ससुराल से एक भी सदस्य मौजूद नहीं था.

 वही ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल मांगने और हत्या की घटना से साफ तौर पऱ इंकार किया है. मृतका के पति के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा हमारे परिवार पर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं. पति पटना के कंपनी में रहकर मजदूरी करता है. फ़ोन पर पति पत्नी के बीच नोकझोंक हुई तो उसी आवेश में विवाहिता अपने कमरे में जाकर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. वे घर पर अपने बच्चों संग मोबाइल देख रहे थे और उसकी मां गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. जब घर लौटी तो दरवाजा बंद दिखा तो बच्चे को घटना की जानकारी दी. बेटे ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे से लटकी मिली फ़िर उसे उतार कर इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां के डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. फ़िर घटना की जानकारी पुलिस वालों को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

 वहीं घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के द्वारा थाना को सूचना मिली कि एक महिला की लाश पड़ी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को मिली. उसके बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दी गई है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

 रिपोर्ट- मो. महमूद आलम

Darsh-ad

Scan and join

Description of image