Daesh NewsDarshAd

बक्सर में लव मैरिज के एक माह बाद ही नव विवाहिता की मौत..

News Image

Buxer :- लव मैरिज के एक माह बाद ही नव विवाहिता की मौत हो गई है उसका अपने ससुराल में फंदे से लटका हुआ शव मिला है, परिजनों ने जहर देखकर हत्या का आरोप लगाया है वही पति समेत ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार हैं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

 यह मामला बक्सर  जिले के मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव की है.मृतका की पहचान रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहगंज गांव के रहने वाले जयनाथ सिंह की पुत्री निराशा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका निराशा की मुलाक़ात 6 माह पहले बक्सर के गोलू नाम के युवक से हुई थी. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे से चोरी चुपके मिलने लगे. महाकुंभ जाने का बहाना बनाकर गोलू अपने घर से 31 जनवरी को निकला और अपनी प्रेमिका  निराशा से मिलने उसके गांव जा पहुंचा. स्थानीय लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पड़ा है जिसके बाद दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करने की बात कही तो स्थानीय लोगों ने दोनों की शादी करवाने का फैसला कर लिया. दोनों ही शादी के लिए तैयार थे लेकिन सूचना के बावजूद गोलू के मां पिता की शादी में नहीं आए.

 शादी के बाद जब निराशा अपने ससुराल पहुंची तो गोलू उसे घर के दरवाजे पर ही छोड़कर फरार हो गया. और ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया था. इससे परेशान होकर निराशा अपनी मां के साथ थाने में शिकायत की.पुलिस ने ससुरालवालों को समझाया तब वे निराशा को रखने के लिए राजी हुए.

 ऐसा लगता है कि गोलू के परिवार वाले पुलिस के दबाव में निराशा को अपने घर में रखने के लिए तैयार हुए पर हुए लोग मन से इस शादी से खफा थे. इन लोगों ने निराशा को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना  शुरू कर दी और शादी के महज एक महीने बाद ही निराशा की मौत हो गई है. ससुराल में उसका फंदे से लटका हुआ शव मिला है. ससुराल के सभी लोग फरार हैं. 

 सूचना के बाद मृतका निराशा के पिता पारस सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि एक रिश्तेदार से सूचना मिलने के बाद वे बैदा गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने देखा कि लड़की फांसी पर लटकी हुई है. उसके मुंह से झाग गिर रहा था, और ससुराल के सभी लोग फरार हो गए थे.मृतका के भाई प्रमोद सिंह ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने ही जहर देकर मारा है.

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि 20 वर्षीय निराशा कुमारी नाम की महिला की मौत हुई है.एक माह पूर्व ही शादी हुई थी. जांच के बाद अंतिम निर्णय पर पहुंच पाएंगे. ससुराल पक्ष के फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image