Join Us On WhatsApp

पूर्णिया में दैनिक अखबार के फोटोग्राफर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप..

Newspaper photographer dies in Purnia, family alleges murder

Purnia - खबर पूर्णिया से है, जहां एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर नीलांबर यादव की संदेहास्पद मौत हो गई, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया  है.घटना खजांची हाट थाना के मरंगा की है। 

परिजनों ने पड़ोसी कुख्यात निशु उर्फ निशांत यादव और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत और पूर्णिया वासियो में शोक की लहर है। घटना के बाबत मृतक पत्रकार नीलांबर की बहन और भाई पीतांबर ने कहा कि रात में  पडोसी निशु उर्फ निशांत यादव अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था । तभी रात के करीब 2:00 बजे आरोपी निशांत के पिता नीरज यादव नीलांबर को बुलाकर अपने घर ले गया। नीलांबर पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर रहा था। तभी निशांत ने उनके सर पर वार कर दिया । जिस कारण वह गिर गया । और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। उन्होंने कहा कि निशू यादव पहले भी एक मुखिया की हत्या में जेल जा चुका है । वह अपराधी प्रवृत्ति का है। नीलांबर से उसका पुराना विवाद भी था। 

घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना और मरंगा थाना की पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है । वहीं लोगों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा , भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार समेत कई लोगो ने उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी। वहीं मृतक पत्रकार की बहन ने सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और इंसाफ दिलाने की मांग की है।


 पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp