Join Us On WhatsApp

पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करते हुए दो गिरफ्तार

Nigam on avaidh parking

 पटना नगर निगम द्वारा शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग एग्जिबिशन रोड के पास वाहनों की नगर निगम के नाम पर पार्किंग करवा कर राशि ले रहे थे। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा निरंतर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में टीम द्वारा यह पाया गया कि दो व्यक्तियों द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नूतन राजधानी अंचल के राजस्व पदाधिकारी द्वारा इन व्यक्तियों के खिलाफ FIR किया गया है। पटना नगर निगम द्वारा ही किया जा रहा पार्किंग का कार्य शहर के सभी पार्किंग स्थलों को अमेजिंग इंडिया कंपनी का कार्य 17 नवंबर को ही समाप्त कर दिया गया है। अब वर्तमान में पटना नगर निगम द्वारा ही पार्किंग शुल्क के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। मौर्यलोक परिसर, ट्रांसपोर्ट नगर सहित पटना नगर निगम क्षेत्र के पार्किंग स्थलों में किसी भी अन्य एजेंसी के नाम पर कोई राशि मांगे तो न देने की अपील आम लोगो से की गई है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp