Daesh NewsDarshAd

जीरो वेस्ट इवेंट होगा विधानसभा का सम्मेलन

News Image

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन हेतु पटना नगर निगम द्वारा निरंतर नए कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पटना नगर निगम द्वारा विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले सम्मेलन को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में बनाया जा रहा है। 20 जनवरी से अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 85 वां सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा निरंतर बड़े आयोजनों को जीरो वेस्ट बनाया जा रहा है जिसमें प्रकाशपर्व, सरस मेला आदि शामिल रहे हैं यह पहली बार है कि इस तरह के बैठक को भी जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस सम्मेलन में देशभर के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति और उपसभापति शामिल होंगे।20 जनवरी 2025: सेंट्रल हॉल में अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों का उद्घाटन सत्र का होगा सुभारम्भ जबकि 21 जनवरी 2025 को विधान सभा में विभिन्न विषयों पर विमर्श सत्र का आयोजन होगा।इस दौरान कार्यक्रम में निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे के लिए पटना नगर निगम द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है दो दिनों तक परिसर से निकलने वाले कचरे की रीसाइक्लिंग एवं कंपोस्टिंग परिसर के अंदर ही की जाएगी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image