जहानाबाद में चाय दुकानदार ने सफाई मजदूर को पत्थर से मार कर हत्या किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन में सफाई मजदूरों कि हो रही है हत्या एवं भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष बाद भी बिहार में छुआ छूत घृणा नफ़रत तृषकार जारी है। दास ने किया है कि जहानाबाद में सफाई करने वाले सफाई मजदूर महज़ हाथ धोने के लिए चाय दुकान पर पानी लेने गया था जिस पर चाय दुकानदार ने पत्थर से मार कर सफाई मजदूर कि हत्या कर दिया संघ के नेताओं ने मांग किया है कि अम्बेडकर नगर के निवासी मृतक लल्लू के आश्रित को स्थाई नौकरी 25 लाख मुआवजा दिया जाए एवं दोषी चाय दुकानदार पर हत्या का मुकादमा चलाकर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।