गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी को तिरंगा जुलूस एवं पैदल मार्च को सफल बनाने को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में निगम कर्मियों ने बैठक की। बैठक में कंकड़बाग अंचल व पाटलिपुत्र अंचल में कार्यरत निजी एजेंसी कर्मियों को दिसंबर माह का वेतन भुगतान करने एवं निगम में 400 कार्यरत मोमलाइजरों को चार माह का बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने का मांग किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव सह बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास ने कहा कि दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण, निजी एजेंसी ठेका प्रथा समाप्त करने, निजी एजेंसी कर्मियों को निगम कर्मी घोषित करने, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने, सेवा निवृत्त कर्मियों के बकाया राशि भुगतान करने, सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर आन्दोलन जारी है। 25 जनवरी को मलाही पकरी से निगम कार्यालय कंकड़बाग पटना नगर निगम तक तिरंगा जुलूस निकाला जाएगा।मांगों कि पूर्ति नहीं हुई तो 5 फरवरी के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायगा। बैठक कि अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम सिंह ने किया एवं उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, संयुक्त सचिव मिथलेश भारती, कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, अंचल अध्यक्ष राम एकबाल पासवान सहायक सचिव चन्द्र शेखर पासवान, बनारसी मांझी, रंजन कुमार, संजय कुमार, पूनम देवी , वीणा देवी, ने भी अपने विचार वयक किया।