दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थायी करने ,निजी एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान एवं वेतन भुगतान में एकरूपता लाने , केन्द्र सरकार के तरह पटना नगर निगम सफाई मजदूरों को भी 24 हजार 800 सौ रुपया न्युनतम मजदूरी भुगतान करने, सफाई मजदूरों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने एवं सभी सफाई मजदूरों को साइकिल देने, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन, एक लाख सफाई मजदूरों कि पदों की सृजित करने, सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मियों के बकाया राशि भुगतान करने, निजी एजेंसी कर्मियों चालकों को निगम कर्मी घोषित करने एवं तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर जमें कर्मचारी,पदाधिकारी को तत्काल स्थानांतरण करने सहित 15 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ द्वारा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 20 जनवरी 2025 को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक में प्रदर्शन करने एवं 25 जनवरी 2025 को कंकड़बाग अंचल में तीरंगा जुलूस निकाले का निरन्तु लिया गया।
इस मौके पर दुसरी बार सर्वसम्मति से राम सिंह को महासंघ का अध्यक्ष चुना गया। संघ द्वारा नव वर्ष के पहली बैठक के मौके पर में सभी नेताओ व कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी। इसके पूर्व संघ के प्रधान महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास ने कहा कि निगम कर्मचारियों सफाई मजदूरों चालकों से जुड़े 15 सूत्री मांग पत्र मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग नितिन नवीन के हाथों में 19 दिसंबर 24 को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है वहीं नगर आयुक्त द्वारा दैनिक कर्मियों के मजदूरी बढ़ाने और निजी एजेंसी कर्मियों के 5 वर्ष में एक रुपया भी मजदूरी नहीं बढ़ायें जाने पर निंदा करते हुए कहा कि सफाई मजदूरों के साथ नगर आयुक्त पर राजनीती करने का आरोप लगाया है। बैठक में संघ के अध्यक्ष राम सिंह, प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास, उपाध्यक्ष देवनाथ सिंह,कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, प्रदीप कुमार, मिथलेश भारती,राम एकबाल पासवान, बनारसी मांझी, महावीर पासवान, रामानुज पासवान, राम कुमार राय, संतोष कुमार, बिपिन यादव, शिला देवी, पूनम देवी, सकिला देवी, कंचन देवी, उमा देवी, फुल कुमार रेशमी देवी, आदि ने नगर आयुक्त पर टालमटोल का आरोप लगाते हुए कहा कि मांगों कि पूर्ति नहीं हुई तो 20 जनवरी को पुरा सफाई व्यवस्था ठप्प रहेगा।