Desk:- सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाइट क्लब की छात्रा भर भर कर गिर गई इसमें बहुत बड़ा हादसा हो गया, अब तक कुल 66 लोगों की मौत की जानकारी मिली है जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है, मौके पर बैक राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. हादसे के दौरान नाइट क्लब में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
यह दर्दनाक हादसा डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में हुई है. जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई, जिससे कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. इसमें पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी समेत कई VVIP शामिल हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय क्लब में एक म्यूजिकल कार्यक्रम चल रहा था.तभी नाइट क्लब की छत भर भराकर गिर गई. इसकी वजह से सैकड़ो लोग इसकी चपेट में आ गए.