Nawada : नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के सरकारी अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। दो दिन पूर्व भैया जी ने सिरदला अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की खबरें सोशल मीडिया में प्रकाशित हुई थी। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को समाचार की पुष्टि तब हुई जब निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी पटना की टीम ने डीएसपी आदित्य राज के नेतृत्व में सिरदला अंचल में छापेमारी कर चौकिया पंचायत में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को 50 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। चौकीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि, प्रभारी सीओ अभिनव राज भी उक्त मामले में कम दोषी नहीं हैं। गिरफ्तारी बनियाडीह निवासी उमेश प्रसाद यादव द्वारा निगरानी में शिकायत दर्ज करवायी थी, जिसके बाद मामले कि सत्यापन कराये जाने के बाद शुक्रवार को अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।
सिरदला अंचल का है दूसरा मामला
आपको बता दें कि, दो महीने पहले 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी के हाथों राजस्व कर्मचारी रवी शंकर कुमार वर्मा चढ़ चुका है। इस बावत निगरानी थाना कांड संख्या 55/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने पटना ले जाया गया है। घुस का रुपया पांच पांच सौ का गड्डी बरामद कर पानी में हाथ सैकड़ो उपस्थित लोग के समक्ष धुलवाया गया। जिसके बाद पानी नीला हो गया।
नवादा से संवाददाता हिमांशु सिंह की रिपोर्ट