Join Us On WhatsApp

निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Nimrat Kaur breaks silence on news of affair with Abhishek B

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर आज कल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है.एक्ट्रेस इन दिनों अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर हर जगह चर्चा में बनी ही हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने एक दुसरे के साथ ‘दसवीं’ फिल्म में स्क्रीन शेयर किया था. वही कुछ समय के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा तेज हो गई है.वही मीडिया में चल ख़बरों के अनुसार यह भी दावा किया गया है कि निमरत की वजह से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में दरार आई है.

बता दे की इन दिनों यह बात खूब चर्चा है की अभिषेक बच्चन और निमरत कौर इन दिनों खूब पास आ रहे हैं.हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यूदेते हुए एक्ट्रेस नेआखिरकार बड़ा बयान दे दिया है. निमरत कौर ने कहा, 'मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग अब भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं. ऐसी गॉसिप रुकने वाले नहीं है और मैं अपने काम पर काम पर फोकस करना पसंद करती हूं.' निमरत का ये रिएक्शन अभिषेक बच्चन के साथ उनके अफेयर्स के ख़बरों  पर आया है.वही बता दे एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह अपनी प्राइवेसी को महत्व देती हैं और बेसलेस अनुमान से ऊपर उठना चुनती हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp